सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के डगा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पुजारी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उनका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी के देवरिया जिले के रुद्रपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी (40) बरगवां में रहकर पूजा पाठ कराते थे। सुबह ग्रामीणों ने डगा के आंगनबाड़ी केंद्र के सामने एक शव पड़ा देखा। थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई तब जाकर स्थिति साफ हुई की शव पुजारी कृष्ण कुमार तिवारी का है। उनके सिर में गहरी चोट थी।
माना जा रहा था कि किसी धारदार हथियार से वार किया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बरगवां के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।