Loading

उमेश सागर की खास रिपोर्ट

सोनभद्र। आज दिनांक 13 फरवरी 2021 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद के अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक के मुख्य अतिथि माननीय भीमराव अंबेडकर साहब विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश मुख्य सेक्टर प्रभारी इलाहाबाद व मिर्जापुर मंडल माननीय डॉ अशोक कुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी इलाहाबाद व मिर्जापुर मंडल माननीय अमरेंद्र बहादुर भारती साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी इलाहाबाद मिर्जापुर मंडल रहे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय बी सागर साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल
माननीय निशांत कुशवाहा सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय प्रेमनाथ गौतम सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल
माननीय शिवनारायण खरवार सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय रामविचार गौतम सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल रहे बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय भीमराव अंबेडकर जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में लग जाएं बसपा की चार बार के शासनकाल में माननीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी ने सर्व समाज को हित में रखकर काम किया इसलिए बहुजन समाज पार्टी की पुनः सरकार बनाकर हम सबको भाईचारा पैदा करना होगा तभी बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सकती है मुख्य अतिथि माननीय डॉ अशोक कुमार गौतम ने कहा की त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव मैं अपने अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को जिता कर पार्टी को मजबूत बनाएं और पूरे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान जिता कर उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत का परचम लहराए तभी आने वाले 2022 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकते है विशिष्ट अतिथि माननीय बी सागर साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल ने कहा कि पूरे जनपद में हर क्षेत्र में विकास बसपा सरकार में बहुत ज्यादा हुआ है तथा पूरे प्रदेश में कानून का राज रहा है और हर असहाय गरीब मजलूम बेरोजगार नौजवान को काम मिला महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती थी इसलिए बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है अध्यक्षता कर रहे माननीय पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा जी ने कहा कि पूरे जनपद में सभी कार्यकर्ता जी जान से लगकर एक एक सीट जिता कर माननीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जीके हाथों को मजबूत करें और पूरे प्रदेश में सोनभद्र का सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख जिता कर जनपद सोनभद्र को एक नंबर का बनाएं तभी सोनभद्र के सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सम्मान बढ़ेगा इस दौरान पूर्व सांसद माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा जी के बड़े सुपुत्र आजाद कुशवाहा जी ने अपना दल को छोड़कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम का संचालन माननीय कमलेश गौड जिला अध्यक्ष बसपा ने किया बैठक में मुख्य रूप से अविनाश शुक्ला ;रमेश सिंह पटेल ;राजकुमार संघर्षी ;नीरज श्रीवास्तव; सत्य प्रकाश पंखा ;फूल मोहम्मद; बलवंत रंगीला; अमन मौर्य ;रामचंद्र रत्ना ;देवी शरण भारती; संतोष शर्मा; डॉ राम अवतार चौहान ;राम लखन देहाती ;अवधेश विश्वकर्मा; देव शाह; कपिल मिश्रा; चंद्रमणि पटेल; टॉम बाबा; राजन धरकार ;जेपी भारती; जितेंद्र निषाद; अली हैदर; भगवानदास भारती; कन्हैया आदिवासी; सुरेंद्र पटेल ;बाला प्रकाश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।