जयप्रकाश वर्मा-(करमा)
सोनभद्र। आज दिनांक 9 अप्रैल 2022 को कर्मा पुलिस द्वारा प्रातः 4:10 बजे पर मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग से करमा गांव की तरफ जाने वाले रोड पर घेराबंदी करके वहद ग्राम करमा के पास से एक अदद पिकअप बिना नंबर की जिसमें 7 राशि गोवंश वध के लिए बिहार की तरफ पशु तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था घेराबंदी करके पकड़ लिया गया, मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर दो नफर पशु तस्कर नाम पता अज्ञात भागने में सफल हो गए,। उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 63/ 22 धारा 3,5A, 5B, 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।