सोनभद्र-: बिजली कटौती को लेकर किसान आक्रोशित, बिजली को लेकर चारो तरफ हा हा कार

 सोनभद्र-: बिजली कटौती को लेकर किसान आक्रोशित, बिजली को लेकर चारो तरफ हा हा कार

 264 total views

अर्पित दुबे-(सोनभद्र)

सोनभद्र। बिजली कटौती से हो रही किसान लोगो में आक्रोश व्याप्त है बता दू कि मंगलवार की शाम से बिजली न रहने से क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं साथ ही दर्जनभर गांव में पानी की आपूर्ति भी ठप है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि पसही उप केंन्द्र में ट्रांसफार्मर की खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसका मरम्मत का कार्य हो रहा है जल्द ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उधर जल निगम के पंप हाउस पर तैनात ऑपरेटर शंभू राम का कहना है बिजली न रहने से क्षेत्र के दर्जन भर गांव में पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है बिजली आने पर पानी आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। क्षेत्र मैं पानी आपूर्ति न होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं। कर्मा ग्राम समूह पेयजल योजना से दर्जनभर गांव कर्मा ,चाडी ,सिरसिया ठाकुराई, पडरवा, निविया . विजनपुर, हिनौता, मदैनिया,टिकुरिया ,धौराहरा ,गणेशपुर, भरकवाह ,करमा बाजार आदि गावोमें पानी आपूर्ति की जाती है । पानी आपूर्ति न होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं। इस समय किसान बिजली न रहने से उनकी रोपाई भी प्रभावित हो रही है साथ ही इस गर्मी में उमस से काफी परेशान हैं। क्षेत्र के कल्लू पाल, मनोज ,वीरेंद्र श्री वास्तव ,दशरथ तिवारी ,राजेंद्र कन्ह्याया दुबे प्रसाद ,रविंद्र नाथ, विकास ,रामनारायण ,विशाल सिंह आदि लोगों ने बिजली आपूर्ति शुरू कराते हुए शीघ्र ही जलापूर्ति कराने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *