राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम नधिरा के चित्तपहरी टोला में एक व्यक्ति की करेंट लगने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार रविवार को नधिरा गांव के चित्तपहरी टोला निवासी देव कुमार पुत्र वंश उधारी उम्र 21 वर्ष अपने ही बिजली का तार जोड़ रहा था अचानक तार में ग्यारह हजार का करेंट उतर आया और युवक झुलस गया परिजनों ने तत्काल इसे लेकर सीएचसी म्योर पुर आए जहां अधीक्षक डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना की सूचना थाने में दे दी गई सूचना मिलते ही एसआई मिठु प्रसाद म्योरपुर सीएचसी पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया।