Loading


एस.के .दुबे (करमा )

ककराही सोनभद्र। बिजली की शॉर्ट सर्किट से लाखों का सामान जलकर खाक। करमा बाजार में बुधवार दोपहर 1:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से फ्रिज, कूलर,टीवी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया।आसपास के लोग धुआं देखकर शोर मचाना शुरू किए और कमरे में बिजली का कनेक्शन काट दिया गया । स्थानीय लोगों व करमा पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बिजली के उपकरण व गृहस्थी अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था गनी मत रही कि किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार के विनोद जायसवाल के मकान में शॉर्ट सर्किट से फ्रीज में आग पकड़ लिया और आग पूरे कमरे में फैल गयी। उस वक्त उनके परिवार वाले पड़ोसी के घर गए थे तभी हादसा हुआ।