सोनभद्र-: बिड़ला कार्बन रेणुकूट के हाईटेक जन कल्याण ट्रस्ट, रोटरी क्लब व आईएमए हिंडालको के संयुक्त तत्वाधान में 312 मरिजों का शिविर के माध्यम से हुआ सफल इलाज

 सोनभद्र-: बिड़ला कार्बन रेणुकूट के हाईटेक जन कल्याण ट्रस्ट, रोटरी क्लब व आईएमए हिंडालको के संयुक्त तत्वाधान में 312 मरिजों का शिविर के माध्यम से हुआ सफल इलाज

 566 total views

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट। निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन के हाईटेक जन कल्याण ट्रस्ट,रोटरी क्लब और आईएमए हिंडालको के संयुक्त तत्वावधान में मुर्धवा में स्थित रोटरी के बाल विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बिड़ला कार्बन के इकाई प्रमुख आरके रघुवंशी, मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे,हिंडाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ भास्कर दत्ता, रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रेमलता यादव व आईएमए के डॉ शोभित श्रीवास्तव की मौजूदगी में शिविर की शुरुआत हुई।इस दौरान बिड़ला कार्बन के इकाई प्रमुख आरके रघुवंशी ने कहा कि उनके संस्थान द्वारा समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद की जाती है ताकि ऐसे लोग शिविर का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो सके।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हिंडालको रेणुकूट इकाई के 23 चिकित्सकों द्वारा आयोजित विशेष शिविर में मलेरिया,त्वचा,नेत्र,स्त्री, बाल,आंख समेत अन्य रोगों से बचाव एवं उपचार की जानकारी दी गई।शिविर में हिण्डाल्को हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भास्कर दत्ता ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल आधार है। साफ-सफाई और हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपने घर के अलावा आसपास की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रेमलता यादव ने कहा कि नगर व आसपास के क्षेत्र में समय-समय पर ऐसे शिविर लगाकर जरूरतमंदों को इलाज किया जाएगा।

शिविर में आसपास के झुग्गी झोपड़ियों से आए 312 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण,सुगर जांच,थायराइड जांच,बीपी, नेत्र परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर के समापन पर बिड़ला कार्बन के मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए बिड़ला कार्बन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर प्रख्यात सर्जन डॉ विनोद राय, डॉ राकेश शर्मा,डॉ आशुतोष दूबे, डॉ आशा तिवारी,डाॅ जे पी तिवारी,डॉ आनंद उपाध्याय,डाॅ विनोद जायसवाल,डॉ अनुप्रिया, डॉ अभिलाषा, डॉ हैरिस अंसारी, डॉ मनोज मालपानी, डाॅ एम आर चक्रवर्ती,डॉ पंकज आनंद, डॉ प्रदीप, डॉ नीलम त्रिपाठी, डॉ अम्बरीश त्रिपाठी, डॉ राजीव रंजन, डॉ अनिल त्रिपाठी, निवेदिता मुखर्जी,संजय शर्मा, रमेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।बिड़ला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *