अर्पित दुबे/करमा
सोनभद्र। कोतवाली राबर्ट्सगंज अंतर्गत महुलिया गांव के पास बीते मंगलवार को ऑटो व ब्रेजा कार में जोरदार आमने सामने टक्कर हो गई थी।जिसमें ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें गम्भीर रूप से घायल खैराही निवासी सलमान की मौत ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान उसी दिन हो गयी थी ।एक गम्भीर रूप से घायल रघुनन्दन उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र मुरारी निवासी खैराही का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में उसी समय से हो रहा था। पिता मुरारी लाल ने बताया कि इलाज के लिए पैसे नही थे ।जिससे मैने बुधवार को छुट्टी लेकर घर वापस आ रहे थे ,अचानक शाम के समय रास्ते मे ही रघुनंदन दम तोड़ दिया । इस तरह से अब दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गयी ।सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया । सूचना पर करमा पुलिस ने खैराही गाँव पहुचकर कर पी एम की कार्यवाही के लिए कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिए ।इस तरह ऑटो कार की मंगल वार की सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है ।