Loading

सोनभद्र कार्यालय

कई दर्जन बंगला देशीयों को सरकारी भूमी पर सरकारी आवास देने का लगा आरोप

सोनभद्र। जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र को प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री एंव मुख्यमंत्री पोर्टल पर अरविन्द कुमार भारती पुत्र गुलाब दास भारतीय निवासी ग्राम-सतौहा तह०-घोरावल थाना-घोरावल जनपद-सोनभद्र उ०प्र० ने अवगत कराया है कि उरमौरा दक्षिणी मोहाल वार्ड नम्बर-21 में कई दर्जन बंगला देशीयों को सरकारी भूमी पर सरकारी शहरी आवास सुविधा शुल्क लेकर देने के सन्दर्भ में। गौरतलब है कि प्रार्थी एक जागरूक नागरिक होने के नाते श्रीमान जी को अवगत कराना चाहता है कि नगर पालिका राबर्ट्सगंज के उरमौरा दक्षिणी मोहाल वार्ड नम्बर-21 व अंवर अली सभासद के वार्ड में कई दर्जन बंगला देशीयों को सरकारी भूमी पर सरकारी आवास बिना किसी जांच प्रड़ताल के सुविधा शुल्क लेकर एक ही परिवार के दो तीन सदस्यों के नाम शहरी आवास आवंटन सरकारी भूमी पर कर दिया गया है।

जो बिना खतौनी, बिना नक्शा के आवास के पैसे उन लाभार्थीयों के खाते में आये हुए है। जिनका उक्त भूमि पर कभी बिजली बिल, पानी बिल, खतौनी या अन्य कोई दस्तावेज उस जगह पर उन लोगो का कभी रहा ही नहीं वैसे लोगो को शहरी आवास एक ही परिवार के मां बाप बहू बच्चे के नाम शहरी आवास कुट रजित दस्तावेज तैयार कर दे दिया गया है। लोगो में आम चर्चा है कि उक्त लोग बंगलादेशी बताये जा रहे है क्यों कि उन लोगो का उत्तर प्रदेश में कोई भी भूमी व कोई भी निवास नहीं है। जिसकी विस्तृत जांच कर दोषितयों को दण्डित करते हुए उक्त लोगो के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उक्त लोगो द्वारा जो शहरी आवास योजना के पैसे लिये गये है उक्त पैसे कि रिकवरी कि जाए। नहीं तो उक्त लोगो द्वारा सरकारी धन का दूरूपयोग किया जा रहा है। श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त शहरी आवास जो सरकारी भूमी व सरकारी बजट पास करने के लिए कमेटि कि रिपोर्ट लगी हो उक्त जांच कि भी किसी अन्य कमेटी द्वारा जांच करा कर उक्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही करने कि कृपा करें। श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त बंगलादेशीयो का जो शहरी आवास, सरकारी भूमी पर पास किया गया है कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उन लोगों के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करें व उक्त सरकारी धन की रिकवरी करते हुए उक्त कार्यवाही से शिकायत कर्ता को भी अवगत करायें। प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सोनभद्र। उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र। कार्यालय नियत प्राधिकारी मण्डी समिति के सामने राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र। नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) लोढ़ी कलेक्ट्रेट जनपद-सोनभद्र को अवगत कराया गया है।