Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। क्षेत्र के बेलहत्थी ग्राम पंचायत में बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग द्वारा गुरुवार को मेगा किसान मेले का आयोजन किया गया, मेले में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेती के नए तौर-तरीकों की जानकारी देते हुए उन्हें बेहतर उत्पादन करने को प्रोत्साहित किया गया। बिड़ला कार्बन के इकाई प्रमुख वरुण सब्बरवाल व एचआर हेड जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में आयोजित मेगा किसान मेला में 167 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में आए हुए ब्लाक के कृषि विशेषज्ञ रमेश व अन्य लोगों ने नए तरीके से खेती और जैविक खेती करने के बारे में प्रशिक्षण दिया ताकि उन्हें बेहतर उत्पादन मिल सके। बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग की निवेदिता मुखर्जी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां आधी आबादी से ज्यादा कृषि पर ही निर्भर है इसलिए किसानों को अपना मूल कार्य नहीं छोड़ना चाहिए और खेती के नए तौर-तरीकों को सीखकर इसका प्रयोग कर बेहतर उत्पादन लेना चाहिए ताकि उनका विकास हो सके। मेला में आसपास के गांव से आए 167 ग्रामीणों को निशुल्क बीज का भी वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद रहे।