सोनभद्र-: बिड़ला कार्बन ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 सोनभद्र-: बिड़ला कार्बन ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 207 total views

सोनभद्र कार्यलय

रेणुकूट। बिड़ला कार्बन के हाईटेक जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के अति पिछड़े कोडरी गांव में स्थित विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 121 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। बिड़ला कार्बन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के हाईटेक जनकल्याण ट्रस्ट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर के चिकित्साधिकारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजित विशेष शिविर में मलेरिया, त्वचा,नेत्र,स्त्री,बाल व अन्य रोगों से बचाव एवं उपचार की जानकारी देकर दवाइयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में संबोधित करते हुए म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से आये चिकित्सक डॉ आत्मप्रकाश शील ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल आधार है। साफ-सफाई और हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपने घर के अलावा आसपास की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। मलेरिया के लक्षण बचाव एवं उपचार की जानकारी देते हुए कहा कि मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से किसी भी व्यक्ति को मलेरिया हो सकता है। यह प्रजाति साफ एवं रुके हुए पानी में अंडे देती है। अतः आसपास जलजमाव ना होने दें। शिविर में आसपास के गांवों से आये 121 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण,सुगर जांच,थायराइड जांच,बीपी, नेत्र परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर के समापन पर बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग के प्रमुख उपेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बिड़ला कार्बन अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करने के प्रति सजग है। यूनिट हेड आर के रघुवंशी के मार्गदर्शन और मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे के कुशल दिशा निर्देशन में गरीब और पिछड़ों के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए बिड़ला कार्बन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर निवेदिता मुखर्जी,डॉ ए के चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *