सोनभद्र-: बिड़ला म्योरपुर स्थित सामुदायिक भवन में 7 बार विधायक रह चुके विजय सिंह गोड़ ने की अहम् बैठक

 सोनभद्र-: बिड़ला म्योरपुर स्थित सामुदायिक भवन में 7 बार विधायक रह चुके विजय सिंह गोड़ ने की अहम् बैठक

 640 total views

मुकेश सोनी-(म्योरपुर)

म्योरपुर। रविवार को स्थानीय बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज में स्थित सामुदायिक भवन में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं सात बार दुद्धी के विधायक रह चुके विजय सिंह गोड़ द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा मे उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि विजय सिंह गोड़ व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। सभा मे आये क्षेत्र के दर्जनों युवा सपा में शामिल हुए। सपा में शामिल होने वाले युवाओं को मुख्य अतिथि विजय सिंह गोड़ द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय सिंह गोड़ ने कहा कि यदि सपा की सरकार बनी तो ₹1500 मासिक समाजवादी पेंशन और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। भाजपा सरकार में गरीब किसानों का हक मारा जा रहा है यूरिया खाद की कालाबाज़ारी हो रही है और किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है।महगाई आसमान छूती जा रही है।सरकार का किसी भी चीज पर नियंत्रण नही है।वर्तमान सरकार में गरीब जनता त्रस्त है।उन्होंने जनता से अपील किया कि इस बार समाजवादी पार्टी को अपना बहुमूल्य वोट देकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करे। समाजवादी पार्टी की सरकार में 108 एम्बुलेंस, डायल 100 ,अमवार परियोजना,बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप वितरण योजना, डिग्री कालेज सहित तमाम विकास कार्य हुए जिसे जनता आज भी नही भूली है।भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

भाजपा सरकार में युवा रोजगार के लिए परेशान है।सरकार के सभी वादे सिर्फ जुमला सबित हो रहे है।सभा को जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने भी संबोधित किया।सभा में म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,सपा के दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम,मुहम्मद सरफुद्दीन,अनवर अली,अवनि कुमार,जन विजय यादव, बबलू चतुर्वेदी,सूरज चंद्रबंशी,जगपत यादव, दयाराम यादव,रामलाल यादव,मुहम्मद सलीम,मुहम्मद अयूब, रामनारायण ,मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के विधान सभा अध्यक्ष शिवम यादव,विधान सभा सचिव शाहिद, सत्येंद्र अग्रहरी, ईश्वर प्रसाद, दया सहित दर्जनो की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *