सोनभद्र-: बीईओ घोरावल ने NAS-21 की तैयारियों की समीक्षा हेतु की बैठक

 सोनभद्र-: बीईओ घोरावल ने NAS-21 की तैयारियों की समीक्षा हेतु की बैठक

 404 total views

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

सोनभद्र। बेसिक विभाग के बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता की जाँच हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आगामी माह नवम्बर में एनएएस परीक्षा कराया जाना प्रस्तावित है।
उक्त परीक्षा शुचितापूर्व शासन की मंशानुरूपकराये जाने के दृष्टिगत जनपद के शिक्षा क्षेत्र घोरावल बीआरसी पर एनएएस-2021 की तैयारियों/मॉक ड्रिल हेतु विकास खण्ड घोरावल के सौ छात्र संख्या नामांकन से ऊपर वाले सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएएस- 2021 में बेहतर परिणाम हेतु रणनीतियों पर चर्चा की गई जिसमें एसआरजी संजय मिश्रा, विनोद कुमार एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, अविनाश शुक्ला, अखिलेश सिंह, धर्मराज, मिथिलेश द्विवेदी ने पीपीटी के माध्यम से प्रधानाध्यापकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी, घोरावल अशोक कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को प्रेरित करते हुए कि शिक्षा क्षेत्र घोरावल की पूर्वस्तरीय मर्यादा अनुरूप सभी लोग अपनी तैयारी उच्चतम स्तर पर रखें। जिससे घोरावल अपनी धमक जनपद स्तर ही नही अपितु प्रदेश स्तर तक पहुँचा सके। ये सब आप सभी के समेकित प्रयास से ही सम्भव है और हमे अपने कर्मठ शिक्षकों एव होनहार छात्रों के ऊपर पूरा भरोसा है।
बैठक मे उदय लहरी, दिवाकर तिवारी, बृजेश सिंह, संजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राधारमन, श्यामनारायण समेत कई प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *