राम प्रवेश गुप्ता बीजपुर
बीजपुर(सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा के टोला टेढ़ी नवन में गुरुवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ मारपीट के बाद एक पक्ष तहरीर लेकर थाने जा रहा था जिससे खफा दूसरा पक्ष मारुती बैन से चार पांच लोगों को लेकर लाठी डंडा से लैस बीजपुर जा पहुँचा और पुलिस स्टेशन पहुँचने से पहले ही घेर कर प्रथम पक्ष के तीन लोगों पर जमकर लाठी डंडा और इट पत्थल बरसाए थाना से चंद कदम की दूरी पर रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग थोड़ी देर के लिए रणभूमि बन गया बस्ती के इकठ्ठा सैकड़ों लोग मौके पर तमाशबीन बने रहे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को पकड़ कर थाने लायी। बताया गया कि इस मारपीट में चार से पांच लोगों सहित एक महिला को गम्भीर चोट आई है। पुलिस ने सबसे पहले सभी को सीएचसी म्योरपुर भेज कर दवा इलाज कराया उसके बाद विधिक कार्रवाई कर मारपीट में शामिल आठ लोगों को सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया। प्रथम पक्ष रामनरेश की तहरीर पर सुनील कुमार,अखिलेश कुमार,अंजनी कुमार, कौशिल्या देवी वहीं दूसरे पक्ष से अंजनी कुमार की तहरीर पर राजेश कुमार,बृजेश कुमार, दिनेश कुमार,सन्तोष कुमार के खिलाफ धारा 323,504,506 के तहत पुलिस केश दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया गया कि मारपीट में गम्भीर रूप से घायल केशकुंअर का एक हाथ मे फ़्रैक्चर है और उसके सिर में कई टांका लगा है जिसको चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है जाँच की जारही है।