रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर
बीजपुर ( सोनभद्र )। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिंडारी में एक युवक ने फांसी पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखदेव विश्वकर्मा ( 40 वर्ष ) पुत्र राम किशुन विश्वकर्मा निवासी पिंडारी,बुधवार की सुबह घर से शौच हेतु निकला, काफी समय बीत जाने के बाद जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो किसी ने घर से थोड़ी दूर उसके पेड़ से लटके होने की सूचना दिया । घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित पुलिस को दिया । सूचना पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।मृतक के भाई सहदेव विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मृतक सुखदेव भोर में शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था। थोड़ी देर बाद गांव वालों से खबर मिली कि वह फांसी लगा लिया हैं। उसने आगे बताया कि मृतक का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था।इस बाबत ग्राम प्रधान पिंडारी ने बताया कि मृतक ने गुलमोहर के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाया है ।