सोनभद्र-: बीजपुर में अतिक्रमण हटवाने आई बाबा का बुलडोजर पहली बार बैरंग हुई वापस लौटी

 सोनभद्र-: बीजपुर में अतिक्रमण हटवाने आई बाबा का बुलडोजर पहली बार बैरंग हुई वापस लौटी

 425 total views

रविंद्र पाण्डेय/बीजपुर

सोनभद्र। बीजपुर में अतिक्रमण हटवाने आई बाबा की बुलडोजर को बिना अतिक्रमण हटवाए वापस जाना पड़ा ऐसा मामला सोनभद्र में पहली बार देखने को मिल रहा है जहां कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी के जवान एवं पर्याप्त मात्रा में महिला कांस्टेबल तैनात रहे लेकिन केवल खानापूर्ति कर अधिकारियों को वापस जाना पड़ा और वही पूरे सोनभद्र में वन विभाग के ज्यादातर मामले जमीन संबंधित आते हैं वन विभाग की जमीन पर वन विभाग के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से एक बस्ती बना रखी है जो रोड के बाये साइड में बनी हुई है आखिर यह किसकी शह पर हो रहा है जबकि सोनभद्र के उम्भा में जमीनी विवाद में कईयों की जान चली गई कई अभी जेल के सलाखों के पीछे पढ़े हुए हैं लेकिन फिर भी वन विभाग के अधिकारी अपने कान में तेल डालकर बैठे हुए हैं पुनः उम्भा जैसे कांड की पुनरावृति न हो इसके लिए शासन प्रशासन को जागना पड़ेगा वही अतिक्रमण हटवाने आए पुलिसकर्मियों में भी रोष देखा गया की बुला करके आखिर अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जा रहा है वही अतिक्रमण हटवाने आए नायब तहसीलदार दुद्धी विशाल पासवान ने कहा की जमुना गुप्ता के द्वारा तहरीर दी गई थी कि हमारे जमीन पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि उक्त जमीन वन विभाग की है या राजस्व की है जबकि वन विभाग के द्वारा यह कहा जा रहा है कि उक्त जमीन जिस पर विवाद है वह जमीन वन विभाग की है जिस पर अस्थाई निर्माण किया गया है जिसको हटवा दिया गया है जिसके कारण उक्त जमीन पर बने मकान को धरा शाही नहीं किया गया अतिक्रमण हटवाने आई टीम में तहसील से नायब तहसीलदार के अलावा लेखपाल संतोष यादव राघवेंद्र वर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद है सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *