Loading

अनिश्तिकालीन धरने के चौदहवें दिन उठी मांग

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। लखीमपुर किसान नरसंहार के जिम्मेदार केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त व गिरफ्तार करने और जन मुद्दों पर आइपीएफ द्वारा रासपहरी में धरनें के चौहवेंदिन दुद्धी में बेहतर पर्यावरण के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों के अनुपालन की मांग उठी।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी में हवा और पानी तक जहरीला हो गया है। हवा और पानी में फ्लोराइड़, मरकरी, रेडियम आदि के कारण लोग फ्लोरोसिस, हैजा, टाइफायड जैसी बीमारियों का शिकार हो बेमौत मर रहे है, विकलांग हो रहे हैं। इस क्षेत्र के रासपहरी, खैराही, आश्रम, रनटोला, गोविंदपुर जैसे तमाम गांव में लोग फ्लोरोसिस के शिकार है। एनजीटी ने बकायदा सर्वे कराकर यहां टौक्सी लाजिकल एण्ड़ एनालिसिस लैब खोलने का आदेश 2018 में दिया था लेकिन आज तक इसका अनुपालन नहीं हुआ। इस लैब से प्रदूषण से प्रभावित लोगों की जांच होनी थी इसके अभाव में प्रदूषण की मार से प्रभावित लोग जांच तक नहीं करा पा रहे है। एनजीटी ने यहां के डाक्टरों को भी प्रदूषण के मामलों के इलाज के लिए प्रशिक्षित करने का आदेश दिया जिसका भी अनुपालन नहीं हुआ है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस क्षेत्र के लोगों की जीवन रक्षा के लिए एनजीटी के आदेशों का अनुपालन आवश्यक है।
धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, इंद्रदेव खरवार, संजय गोंड़, बिरझन गोंड़, देव कुमार विश्वकर्मा, सुखनी देवी, दशमत देवी, सरस्वती देवी, मेहीलाल गोंड़, रामा प्रसाद गोंड़, रेजना देवी, मनबोध देवी, रामसकल गोंड़, जगमोहन गोंड़ आदि उपस्थित रहे।