Loading

डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव-(घोरावल)

सोनभद्र/घोरावल

◆घोरावल के इमलीपुर के आर्यावर्त बैंक की घटना

◆एसएमसी व वीइसी खातों के पैसा हस्तांतरित करने गए थे शिक्षक

◆शाखा प्रबंधक ने परिषदीय शिक्षकों के संग किया दुर्व्यवहार

◆शाखा प्रबंधक ने कोविड महामारी के निर्देशो के अनुरूप नही पहना था मास्क

घोरावल
घोरावल विकास खण्ड के आर्यावर्त बैंक शाखा इमलीपुर के ब्रांच मैनेजर द्वारा शिक्षको से किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के विरोध मे ब्लॉक के शिक्षकों की बैठक विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे घोरावल मे आहूत की गई ।
जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहारकी कड़ी निन्दा की गई । ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा विद्यालयों के सभी परिषदीय विद्यालयों के ‘ग्राम शिक्षा निधि’ व ‘विद्यालय प्रबन्ध समिति’ के खातों में गत वित्तीय सत्र तक की अवशेष राशि को वापस मांगा गया है। शिक्षको का आरोप है कि उक्त आदेश के अनुपालन में विकास खण्ड घोरावल के न्यायपंचायत सरंगा के शिक्षक अवशेष धनराशि वापस करने हेतु बैंक गये तो मैनेजर द्वारा असहयोग किया गया और शिक्षकों को आम लाईन मे लग कर आने को कहा गया फिर कई घंटों बाद वापस किया जाने लगा। शिक्षकों का कहना है कि शासन द्वारा कार्य की शीघ्रता का हवाला देने पर तो मैनेजर ने असभ्य भाषा का प्रयोग किया बाहर निकल जाने को कहा। उक्त घटना से शिक्षकों मे काफी रोष है। अशोक कुमार त्रिपाठी ने सम्बंधित उच्चाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त मैनेजर के खिलाफ एफआईआर कराते हुए तत्काल हटाया नही गया तो जिले के समस्त शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मामले से जिलाधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व बैक हेड को सूचित कर दिया गया है । इस अवसर पर महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह , राजकुमार , श्रीनाथ गुप्ता विनोद कुमार , संजय मिश्रा ,अविनाश चन्द्र शुक्ला , रजनीश श्रीवास्तव, बाबू राम सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे ।