म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम खैरही मुख्य मार्ग से खैरही गांव तक बनने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिक गोंड़ ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया सड़क निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग एक करोड रुपए की लागत से बनेगा इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा 10 से 12 वर्ष पूर्व सड़क ग्रामीण अभियंत्रण कार्यदाई संस्था द्वारा बनाया गया था जो कि आज जर्जर पड़ा हुआ है जिसको लेकर काफी हमने प्रयास किया इसके बाद पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर किया गया। यह सड़क क्षेत्र के लोगों को सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करेगी और विकास को गति देगी हमारी प्राथमिकता क्षेत्र के हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने की है स्थानीय निवासियों ने इस कार्य को स्वागत किया है और इस गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है वही ग्राम प्रधान खैरही व दिनेश जायसवाल ने कहा कि लगभग कई साल से इस सड़क का मरम्मत नहीं हो पा रहा था जिसको लेकर काफी प्रयास किया गया और अंततः आज इस सड़क का भूमि पूजन कर शुभआरंभ ब्लॉक प्रमुख मानसिक गोंड़ द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। ठेकेदार बाबूराम गुप्ता ने बताया कि कार्य एक-दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा इस दौरान ग्राम प्रधान खैरही सीताराम, ग्राम प्रधान रनटोला दिनेश कुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान किरवानी बुद्धि नारायण, समाजसेवी जगत अग्रहरि, हाजी, लाल बाबू, सुधीर कुमार, तथा गाणमान , एवं स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे।