Loading

● जीवन के सर्वांगीण विकास का सूचक है खेल – ब्लाक प्रमुख

विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोलवा के प्ले ग्राउंड में पाँच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भब्य उद्घाटन ब्लाक प्रमुख दुद्धी श्रीमती रंजना चौधरी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।ततपश्चात ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजना चौधरी, पूर्व जिला जज राजन चौधरी व भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य मनोज मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर व मशाल जलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मशाल जुलूस लेकर प्ले ग्राउंड में परेड की सलामी भी मुख्य अतिथि द्वारा ली गई, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आज के आयोजन में आदर्श इण्टर कालेज महुली, मॉडर्न आई टी आई हीराचक, एम एस आदर्श महाविद्यालय पोलवा व राष्ट्रीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोलवा के छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने कहा कि शरीर के हर अंगों के साथ मानसिक प्रतिरोधक क्षमता का खेल के द्वारा विकास शरीर में होता है,खेल जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है l विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी, मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, डॉक्टर मदन कुमार शर्मा, आदि विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि विद्यालय में खेल के आयोजन से खेल के प्रति प्रतिस्पर्धा के भाव के बीच संघर्ष की प्रवृत्ति बालक बालिकाओं के जीवन में बढ़ती है जिससे विषम परिस्थितियों का वह मजबूती से आगे चलकर सामना करता है lपाँच दिवसीय प्रतियोगिता कालेज के संस्थापक स्व० डॉ एस आलम के स्मृति में आयोजित किया जाता है। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदर्श इण्टर कालेज महुली के नीलेश कुमार व एम एस आदर्श महाविद्यालय के संजू कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदर्श इण्टर कालेज के नीलू कुमार व बालिका वर्ग में आदर्श इण्टर कालेज की मायावती कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में आर्दश इण्टर कालेज व बालिका वर्ग में एम एस आदर्श महाविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में एम एस आदर्श महाविद्यालय ने मॉडर्न आई टी आई को 4 रनों से हराया। मैन आफ द मैच सोनू कुमार बने।
इस मौके पर छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु कालेज की प्रबन्धक श्रीमती अफरोज जहाँ आरा, चेयरमैन मकसूद आलम, डाक्टर मदन शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित रही। आयोजक मंडल के द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर अभिनंदन स्वागत किया गया l और मां सरस्वती व विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय सफीक आलम के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया l