Loading

राजाराम म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र में आदित्य बिरला इंटर कॉलेज में रविवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामबाबू हरित ने कहा कि भाजपा ही दलितों की हितैषी पार्टी है जो डॉक्टर अंबेडकर की सपने को साकार कर रही है पूर्व मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में गुंडाराज व अराजकता का माहौल था बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी लोगों ने बेटियों का स्कूल जाना बंद कर दिया था लेकिन योगी सरकार बनने के बाद बदलाव आया है उन्होंने कहा कि पीएम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को बढ़ाओ के नारे को सरकार कर रहे हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और सम्मान समाज को भरपूर मिल रहा है अब तक सपा, बसपा, और कांग्रेस दलितों को वोट बैंक समझते थे उनके हित में कोई भी काम और योजनाएं लागू नहीं की प्रदेश सरकार जनजाति मोर्चा डॉक्टर संजीव गोंड़ ने कहा कि बाबा साहब की वजह से दुनिया के संविधान में से सबसे अच्छा संविधान हमारा है प्रधानमंत्री ने उनके जीवन के जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है कहां की भाजपा को उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है इस मौके पर राज्यसभा सांसद राम सकल, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सत्यनारायण पटेल, आनंद कुमार खरवार, अनिल सूद, अजीत रावत, सुभाष खरवार, गोविंद राम, रामवीर, शारदा खरवार, सरजू बैसवार, सुषमा सिंह गोंड़, मानसिंह गोड़, रंजन चौधरी, रामसेवक खरवार आदि तमाम ग्रामीणलोंग उपस्थित रहें। तथा संचालत जीत सिंह खरवार ने किया।