Loading

मुकेश सोनी/म्योरपुर

● शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे

सोनभद्र-: भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से प्रारंभ हुए “सेवा एवं समर्पण” अभियान के समापन तिथि 7 अक्टूबर को म्योरपुर के प्राथमिक विद्यालय पतेरीटोला में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलामंत्री दीपक सिंह अग्रहरि ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान किया। शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों को संबोधित करते हुए दीपक सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, शिक्षा द्वारा प्राप्त ज्ञान हम सभी को अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनाता है।

इसलिए हर माता-पिता को समान रूप से अपने लड़के और लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु विद्यालय भेजना चाहिए क्योंकि शिक्षा स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए समान रूप से आवश्यक है जिससे स्वस्थ और शिक्षित समाज का निर्माण हो सके इसलिए आप सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़िए और अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रौशन करिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सुंदरीकरण कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर कराया जा रहा है, रंग रोगन, टाइल्स, पेंटिंग, बाउंड्री वॉल, स्मार्ट क्लासरूम, नई तकनीक युक्त शिक्षा हेतु प्रोजेक्टर लगाए जा रहे
हैं, साथ ही बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, जूते, मोजे, बैग इत्यादि नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे गरीब अभिभावकों पर आर्थिक बोझ ना पड़े और बच्चों में भी पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़े।

इस अवसर पर भाजपा म्योरपुर मंडल के मंडल उपाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, मंडल मंत्री चंद्रभूषण मिश्रा, विशाल जायसवाल, अफजल अंसारी, पुष्पेन्द्र सिंह, सफदर, अंकित अग्रहरि, विद्यालय के अध्यापक संदीप,अभय उपस्थित रहें।