सोनभद्र-: भारतीय नव वर्ष पर हुआ संघ का जोरदार पथ संचलन

 सोनभद्र-: भारतीय नव वर्ष पर हुआ संघ का जोरदार पथ संचलन

 315 total views

● जब मार्ग्रेट थैचर ने फहराया था भगवाध्वज : मिथिलेश नारायण

● असाधारण चेतना अंकुरित हुई थी 1925 में: डॉ कुसुमाकर

सोनभद्र । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को विदेशों में भारतीय स्वयंसेवक संघ के नाम से संचालित किया जाता है । एक बार ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर को संघ के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। उन्होंने 20 मिनट का समय दिया था । पहले यह कार्यक्रम 82 मिनट का था लेकिन उसे 20 मिनट में निर्धारित किया गया। मार्ग्रेट थैचर निश्चित समय पर आई और भगवा ध्वज फहराकर संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। उन्होंने अपने सचिव से कहा कि अब मैं पूरे समय तक इस कार्यक्रम में रहूंगी आगे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दीजिए ।
यह विचार शुक्रवार को सोनभद्र नगर स्थित रामलीला मैदान में चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित संघ के उत्सव में क्षेत्र बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण सिंह ने व्यक्त किये । पूर्ण गणवेश में उपस्थित स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने डॉक्टर हेडगेवार से जुड़ी उनके। बचपन की घटनाओं का उल्लेख कर तुलनात्मक विश्लेषण रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने याद दिलाया कि बचपन में डॉक्टर साहब यूनियन जैक को नागपुर के किले से उतारकर भगवा ध्वज फहराने के लिए अपने गुरु जी के घर से एक सुरंग खोदने का प्रयास खेल खेल में जो किया था उससे उनकी राष्ट्र के प्रति निष्ठा स्वाभिमान की झलक मिली थी ।

एक दिन वह भी आया कि डॉक्टर हेडगेवार के चित्र पर न केवल ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने माल्यार्पण किया बल्कि कार्यक्रम में भगवाध्वज भी फहराने का काम किया । ज्ञात हो विदेशों में संघ का ध्वज किसी बड़े कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फहराते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद के प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉक्टर कुसुमाकर ने डॉ हेडगेवार के जीवन मे प्रस्फुटित हुई विचार धारा को प्रवाह पूर्ण ढंग से तर्क देकर प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा की संघ देश का ही नही अपितु विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक -सांस्कृतिक संगठन है ।
जिला कार्यवाह ब्रजेश सिंह ने मंच पर बौठे काशी प्रांत के सह संघ चालक अंगराज सिंह जी , जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल और कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे डॉ कुसुमाकर का परिचय कराया। आद्य सरसंघचालक प्रणाम के बाद ध्वज लगा और एकल गीत , अमृत वचन के बाद बौद्धिक हुआ । प्रार्थना के बाद पंकज जी और विभाग प्रचारक प्रवेश जी के दिशा निर्देश के बाद घोष की ठोक के साथ पथ संचलन नगर का भ्रमण किया । नगर में जगह जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई । बड़ी संख्या में लोग
सड़कों पर उतर आए थे । मुख्य चौराहा , धर्मशाला चौक , स्वर्णजयंती चौराहा , महिला थाना होते हुए पांच किमी की यात्रा कर स्वयंसेवक पुनः रामलीला मैदान वापस आ गए ।
उपस्थित थे

………………
सह जिला संघ चालक नंदलाल जी , घोरावल खण्ड संघचालक गोपी जी , छपका खण्ड संघ चालक भोलानाथ मिश्र , विभाग समरसता प्रमुख मथुरा प्रसाद जी , विभाग के अरुणेश जी , कीर्तन जी , जितेंद्र जी , नीरज जी आदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोग पथ संचलन में प्रतिभाग किए।

राजनीतिक क्षेत्र से
…………………..
पूर्ण गणवेश में पथसंचलन
में शामिल थे बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे , महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ,
जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे , विधायक सदर भूपेश चौबे , विधायक घोरावल डॉ अनिल कुमार मौर्य , कद्दावर नेता रमेश मिश्र एडवोकेट , दयाशंकर पाण्डेय , गोविंद यादव , उदयनाथ मौर्य , कीना राम पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह , बाबू शीतला सिंह , राम सिंह, नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कर्मा एवं चोपन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत कई अन्य भाजपा पदाधिकारी भी पथ संचलन के साक्षी बने ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *