Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। “ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं” 15 अगस्त 2023 को भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति कार्यालय रेणुकूट में जिला मुख्य संरक्षक साधु सिंह की अध्यक्षता में 15 अगस्त बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग गुरुवों व्दारा प्रकाश डाला गया बताया की योग से असंभव भी संभव होता है योग से सभी समस्याओं का समाधान होता है तथा देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संवाद प्रभारी राज नारायण योगी, (जिला महामंत्री पतंजलि योग समिति), विनोद शर्मा (जिला संगठन मंत्री), पतंजलि योग समिति योगेंद्र प्रताप सिंह, रेणुकूट युवा भारत प्रभारी राम नारायण यादव, नगर किसान सेवा समिति प्रभारी
बलराम मौर्य, नगर प्रभारी भारत स्वाभिमान सूबेदार शर्मा, तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति रामनारायण गुप्ता, नगर प्रभारी पतंजलि योग समिति सीताराम मौर्य, श्री राम जी , विजय सिंह, उदय भान, श्री प्रकाश, राजेंद्र श्रीवास्तव, संतोष, सुरेश, बहनों में महिला पतंजलि योग समिति तहसील महामंत्री नीलम जी, महिला पतंजलि योग समिति नगर संगठन मंत्री सावित्री मौर्या, महिला तहसील कोषाध्यक्ष बहन नीतू, शालिनी जी, मंजू, सरोज ,लक्ष्मी, नंदिनी आदि लोग मौजूद रहे।