सोनभद्र कार्यालय
— राजस्व से जुड़े मुकदमों का निस्तारण निर्धारित अवधि में किया जाये सुनिश्चित-मण्डलायुक्त
सोनभद्र। मण्डलायुक्त मीरजापुर मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न पटलों फौजदारी, अभिलेखागार, आग्ल अभिलेखागार, न्याय सहायक कक्ष, राजस्व अभिलेखागार, नजारत सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कार्यालय कक्ष में रखे गये अभिलेखों के रख-रखाव के सम्बन्ध में सम्बन्धित पटल सहायक से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन पत्रों का समयानुसार निस्तारण किया जाये, किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये।
इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री सुभाष यादव, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री अभय कुमार पाण्डेय के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न पटलों के सहायक कार्मिकों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व से जुड़े मुकदमों का निस्तारण ससमय सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्तरों पर लंबित मुकदमों की समीक्षा की और उसके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये, इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि बटवारा, विवादित वरासत से सम्बन्धित मुकदमों के निस्तारण हेतु रोस्टर के अनुसार सम्बन्धित अधिकारियों की ग्रामसभा वार ड्यूटी लगायी जाये और गांव में ही जाकर सम्बन्धित अधिकारी मुकदमों का निस्तारण सुनिश्चित करायें, ताकि समय से मुकदमों का निस्तारण हो सके और लोगों को जल्द न्याय मिल सके। इस दौरान मण्डलायुक्त ने माानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आर0सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये, उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जायें।