सोनभद्र-: मनरेगा महिला श्रमिक की कार्यस्थल पर हुई मौत, मची अफरा-तफरी

 सोनभद्र-: मनरेगा महिला श्रमिक की कार्यस्थल पर हुई मौत, मची अफरा-तफरी

 363 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। स्थानीय ग्राम पंचायत मे सोमवार की सुबह मनरेगा के तहत कराये गये वृक्षारोपण में पौधों पर मिट्टी चढ़ा रही एक महिला श्रमिक की मौत हो गई जिससे अफरातफरी मच गई । जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक महिला श्रमिक की मृत्यु हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनेश्वरी देवी पत्नी सीताराम उम्र लगभग 56 वर्ष जो कि जाबकार्ड धारक है, एक सप्ताह से मनरेगा के तहत कराये गये वृक्षारोपण में पौधों पर मिट्टी चढ़ाने का काम कर रही थी। रोज की भांति सोमवार को भी अन्य श्रमिकों के साथ कार्यस्थल पर पहुँच कर अपने काम पर लग गई तभी उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा जब तक कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही उसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव मौके पर पहुँच ब्लॉक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दिये। परिजन मृतक के शव को घर ले आये ग्राम प्रधान द्वारा दाहसंस्कार के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया वहीं सूचना देने के बाद भी ब्लॉक से कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुचा जिसको लेकर काफी चर्चाएं रहीं । वहीं ब्लॉक के मनरेगा ए.पी.ओ. से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनरेगा अधिनियम के तहत कार्यस्थल पर यदि किसी भी श्रमिक की मौत होती है तो मृतक आश्रितों को 25 हजार रुपये तक की सरकारी मदद का प्रावधान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *