सोनभद्र-: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रेणुकूट में निकला अभंगी भोले की बारात

 सोनभद्र-: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रेणुकूट में निकला अभंगी भोले की बारात

 218 total views

● महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकला अभंगी भोले की बारात

● महाकाल के भक्ति में झूमे रेणुकूट के हजारों भक्त

● मुर्धवा से रेणुकूट बाजार होते हुए हनुमान मंदिर पिपरी पहुंचा शिव बारात

● बारात में अलग-अलग अद्भुत झांकियों को देख भक्तो में दिखा भक्ति का रंग

● शिव के धुन में भोले के बारातियों ने किया जमकर ड्रांस

● इस बारात को देखने को लेकर रेणुकूट वासियों का लगा रहा तांता

● कोरोना के बाद पहली बार शिव बारात में जुटे हजारों जनता, दिखा अलग सा उत्साह

● बारात में किसी भी प्रकार का कोई बाधा न आये जिसको लेकर सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबन्ध

● पूर्वाचल श्रीराम सेना के तत्वाधान में निकला शिव बारात

रेणुकूट (सोनभद्र)। महाशिवरात्रि के मौके पर स्थानीय नगर में मंगलवार को शिव बरात निकाली गई। शिव बरात को लेकर नगर में जबरदस्त उत्साह था। चार दिनों से युवा बरात की तैयारी में जुटे हुए थे। मु‌र्द्धवा, खाड़पाथर, रेणुकूट से लेकर पूरे पिपरी नगर को भगवा झंडों से पाट दिया गया था। जनपद के रेणुकूट चौकी क्षेत्र मु‌र्द्धवा से 2 बजे निकली शिव बरात में जबरदस्त भीड़ उमड़ी शिव बरात में हजारों लोग शामिल हुए इस बारात मे। भोले बाबा का रथ और शिव लिंग की झांकी लेकर बड़े खुले वाहन पर लोग झूमते हुए नाचते गाते चलते रहे पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। रथ पर बैठे भगवान शिव को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था। रास्ते में जगह-जगह बारात को रोक कर महिलाओं ने मंगल आरती गाई और बरात पर अबीर-गुलाल और फूलों की वर्षा भी की गई रास्ते में कई जगहों पर बरातियों के खाने पीने को लेकर जय श्रीराम ग्रुप सहित अन्य भक्तो ने की जलपान की व्यवस्था। बरात में शामिल तमाम लोग विभिन्न प्रकार का स्वरूप धारण कर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे।

भगवान शंकर का रूप धारण कर चल रहा युवक सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना रहा। बरात में तमाम युवक भूत-प्रेत, पिशाच, निशाचर का रूप धर कर भी नाचते गाते चल रहे थे। जैसे-जैसे बरात आगे बढ़ती गई उसमें लोग शामिल होते गए और भीड़ बढ़ती गई सड़क के दोनों ओर और मकानों की छतों पर से हजारों लोगों ने शिव बरात को देखा और हर हर महादेव का जयकारा लगाते रहे पिपरी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचकर बरात का समापन हुआ और यहां भक्तों में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *