सोनभद्र-: महिला शिक्षक संघ ने निर्वाचन कार्य में लगे महिलाओं के संबन्ध में सौपा ज्ञापन

 सोनभद्र-: महिला शिक्षक संघ ने निर्वाचन कार्य में लगे महिलाओं के संबन्ध में सौपा ज्ञापन

 232 total views

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

सोनभद्र। महिला शिक्षक संघ सोनभद्र कि जिला संगठन मंत्री नमिता सिंह एवं रावर्टसगंज ब्लॉक अध्यक्ष शशि बाला सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें निर्वाचन कार्य में लगाये गए कार्मिकों की परिस्थिति जन्य दक्षता के संबंध में वार्ता हुई तथा अनुरोध किया कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, अस्वस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं, एकल अभिभावक तथा ऐसे कार्मिक जो 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनकी ड्यूटी न लगाई जाए। साथ ही संघ ने निर्वाचन कार्मिकों को पोलिंग स्टेशन पर ले जाने हेतु मालवाहक की जगह वाहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया। महोदय ने संघ की बात को संज्ञान में लेकर पूर्ण आश्वासन दिया कि वह अवश्य ही जिला निर्वाचन अधिकारी से वार्ता करेंगे एवं ऐसे शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी तथा उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी। रावटसगंज ब्लॉक अध्यक्ष शशि बाला सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय की साफ सफाई , एकल शिक्षक विद्यालय जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की। आपको अवगत हो कि महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष शीतल दहलान ने चुनाव ड्यूटी में महिलाओं को होने वाली परेशानियों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *