सोनभद्र-: महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट के प्रयास से पति-पत्नी मतभेद भुलाकर साथ में रहने के लिये हुए तैयार

 सोनभद्र-: महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट के प्रयास से पति-पत्नी मतभेद भुलाकर साथ में रहने के लिये हुए तैयार

 253 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के क्रम में महिला कल्याण विभाग व प्रशासन के सहयोग के साथ लगातार कार्य कर रही सोनभद्र की संस्था महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को थाना चोपन अंतर्गत ग्राम बर्दिया में पति पत्नी के प्रकरण में कई माह से चल रहे वाद विवाद की जानकारी बीते दिनों मिली थी जिसके बाद मामले की जानकारी हेतु पति को उनके गांव से दिनांक 21 जुलाई को बुलवाया गया था जिसके बाद ग्राम पंचायत बर्दिया में शंकर जी के मंदिर के पास ग्राम प्रधान व अन्य दोनों पक्ष के संभ्रांत लोगों के समक्ष बैठक कर पति-पत्नी के बीच चल रहे कई माह से वाद-विवाद के संम्बंध में पति-पत्नी की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए दोनों लोगों को उनके गलतियों कमियों को सुधारने व आगे से जीवन कर्तव्य को समझाते हुए उसे सुलझाया गय़ा।

जिससे पति-पत्नी राजी-खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत हो कर परिवारजन लोगों के साथ महादेव के चरणों में सर झुका कर आशिर्वाद प्राप्त कर घर गये।जिस पर संस्था द्वारा उन्हें उनके आगामी सुखमय जीवन निभाए जाने की शुभकामनाएं दी गई ।इस मौके पर सावित्री देवी,ग्राम प्रधान बर्दिया राजेश चेरो,रामप्यारे पूर्व बीडीसी,राकेश कुमार, आदि उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *