सोनभद्र-: मांगों के समर्थन में अभिकर्ता रहे हड़ताल पर, कार्यालय के सामने की जोरदार नारेबाजी

 सोनभद्र-: मांगों के समर्थन में अभिकर्ता रहे हड़ताल पर, कार्यालय के सामने की जोरदार नारेबाजी

 302 total views

● विभिन्न कर्मचारी संगठन आये समर्थन में।

रेणुकूट/सोनभद्र। भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार के व्दारा आईपीओ के जरीये विनिवेश के विरुद्ध एवं ऑनलाइन डायरेक्ट मार्केटिंग बंद करके ग्राहकों के बोनस बढ़ाने की माँग को लेकर लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर ब्रांच काउंसिल रेनूकूट के अभिकर्ताओं ने निगम कार्यालय के सामने एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग एवं डायरेक्ट मार्केटिंग लाकर सरकार और अभिकर्ताओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है सरकार निजी करण की दिशा में सोचना बंद करें तथा अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाएं तथा साथ ही साथ बीमा धारकों का बोनस बढ़ाने की जरूरत है ।सुरेश गुप्ता ने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से कारपोरेट ऐजन्सी एवं बैंक एजेंसी को बंद करना चाहिए तथा बीमा धारकों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से आईपीओ को वापस लेना चाहिये ताकि जनता का विश्वास निगम में बना रहे इस अवसर पर सीके राय संतोष तिवारी शिव कुमार सिंह समेत तमाम अभिकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *