Loading

अर्पित दुबे-(सोनभद्र)

कोन। जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16-06-2021 को थाना कोन पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्ता शकुन्तला देवी पत्नी अंकुल प्रसाद निवासी ग्राम डोमा थाना कोन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किग्रा 400 ग्राम गांजा बरामद कर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 59/21 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया ।

(बरामदगी)


1- 01 किग्रा 400 ग्राम नाजायज गांजा

(गिरफ्तार करने वाली टीम)


1- उ०नि० सुनील कुमार दीक्षित,थाना कोन सोनभद्र ।
2- हे० कां० त्रिभुवन प्रसाद थाना कोन सोनभद्र ।
3- हे०कां० संजय चौहान थाना कोन सोनभद्र ।
4- म०कां० सपना, थाना कोन सोनभद्र ।