सोनभद्र-: माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों का कोविड टीकाकरण कराने हेतु मांगी सूची

 सोनभद्र-: माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों का कोविड टीकाकरण कराने हेतु मांगी सूची

 498 total views


अर्पित दुबे करमा, ककराही

सोनभद्र। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त वित्त विहीन विद्यालयों के कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं 18-44 आयु वर्ग जिन्हें अभी टीका नहीं लग पाया है ऐसे शिक्षको को कोविड टीकाकरण कराए जाने के लिए सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो /प्रबंधकों से 15 जून तक सूची उपलब्ध कराए जाने का निर्देश जारी किए है।
डीआईओएस के द्वारा जारी निर्देश से वित्त विहीन शिक्षकों में हर्ष देखा जा रहा है। वाराणसी शिक्षक निर्वाचन मंडल के प्रभारी उमाकांत मिश्र ने कहा कि पूर्व में केवल राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए निर्देश दिया गया था, जिसके संबंध में प्रदेश अध्यक्ष/लखनउ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के मांग पर वित्त विहीन शिक्षकों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है।अब सभी वित्त विहीन शिक्षको को भी नियत बूथ पर बिना किसी पूर्व पंजीकरण कराए टीका लग जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *