Loading

म्योरपुर/ संवाददाता राजाराम

म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरार चल रहे आरोपी को शाहिद यादव ने गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस अधीक्षक यशवीर के निर्देशन में दूध्धी क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल पर्यवेक्षक तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना में म्योर पुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 23/2024 आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 324, 308 से संबंधित आरोपी दशरथ यादव पुत्र ब्रह्मा प्रसाद यादव निवासी ग्राम पड़री को टोला कमरीडाड़ म्योरपुर को पड़री कमरीडाड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।