सोनभद्र-: मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक मैन की मौत

 सोनभद्र-: मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक मैन की मौत

 346 total views

संवाददाता- नंदकिशोर गुप्ता

विंढमगंज। रविवार को प्रातः 6:20 पर झारखंड बॉर्डर के समीप बहने वालीसतत वाहिनी नदी के पुलिया के सटे ग्राम पंचायत गंगटी के समीप वीर भुवनपाल पुत्र बनारसी पाल (उम्र 51 वर्ष) ग्राम चौसा, उत्तम नगर, थाना राजपुर हथुआ, जिला बक्सर के निवासी रेलवे ट्रैक के निगरानी करते समय मुन्नू मालगाड़ी नंबर 32 750 के चपेट में आने से की चपेट में आने से उक्त कर्मचारी का मौके पर मौत हो गई। ग्राम पंचायत गंगटी जिला गढ़वा झारखंड की पोल संख्या 26/54 रेणुकूट से गढ़वा रोड जंक्शन को जाने वाली मालगाड़ी से ट्रैक की निगरानी करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था कि उक्त मृतक रेलवे कर्मचारी स्वभाव का बहुत ही अच्छा और मिलनसार व्यक्ति था। स्टेशन मास्टर आलोक अकेला ने बताया कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन से 6:17 पर रेणुकूट से गढ़वा रोड जंक्शन की ओर जा रही थी इसी बीच गंगटी ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीणों के द्वारा 6:46 पर हमें सूचना मिली की रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहा है एक की मैन मालगाड़ी की टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पीडब्ल्यू आई सिन्हा ने कहा की अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना को अवगत करा दिया गया है उन्होंने उक्त कर्मचारियों के माध्यम से शव को अपने निगरानी में उच्च अधिकारियों के आने तक रखा। मौत की सूचना पर आसपास दूरदराज आने जाने वालों की भीड़ लगी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *