Loading


जयप्रकाश वर्मा करमा ककराही


● चोपन थाना क्षेत्र के अगोरी रेलवे स्टेशन के समीप ओबरी टोले की घटना।

गुरमा/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के ओबरी टोले के रेलवे लाइन पर मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में आने से नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गया।मृतक चंदन कुमार यादव(18)पुत्र बीरबल यादव निवासी बाबुराही थाना राबर्ट्सगंज का रहने वाला था।वह पिछले छह माह से अपने ननिहाल मारकुंडी ग्राम पंचायत के ओबरी टोले में रहता था गुरूवार की रात से वह घर से अचानक गायब हो गया जिससे बाद उसके ननिहाल के लोग काफी खोज बिन करने के बावजूद नही मिला शुक्रवार के भोर में उसका शव घर से कुछ ही दूर अगोरी रेलवे स्टेशन से दक्षिण दिशा में रेलवे लाइन के सिगनल एरिया में रेल के पटरी पर दो हिस्सों में कटा हुआ मिला।इससे कयास लगाया जा रहा हैं की मालगाड़ी मे चपेट में आने से युवक की कट कर दर्दनाक मौत हो गयी होंगी। सूचना पर रेलवे पुलिस चोपन ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर अन्त परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिया।इससे पूर्व परिजनों को इस घटना की खबर मिलते मातम छा गया था लोग चीख पुकार कर रोने बिलखने लगें।वही परिजनों का कहना था की मृतक कुछ माह से मानसिक तनाव मे रहनें के कारण उसका दवा इलाज चल रहा था इसी कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा।वहीं रेलवे पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मौत के कारणों का पता लगाने मे जुट गयी है।