सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। जिला व जिला मुख्यालय व उसके आस पास मे लगातार हो रही आपराधिक घटनाओ व वारदातों से आम जनमानस में खौफ व अपराधों का खुलासा न होने से आक्रोश व्याप्त जिसका जल्द से जल्द निराकरण करे जिला प्रसासन अन्यथा आक्रोश कभी भी सड़क पर आंदोलन का रूप ले सकता है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट धीरज पांडेय ने प्रेस को जारी अपने बयान में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में अनवरत जारी आपराधिक घटनावो पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है अधिवक्ता धीरज पांडेय ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व राजस्व बंदी गृह मे भूख प्यास से गर्मी से एक व्यक्ति के मौत का जिम्मेदार राजस्व विभाग व उसने आला अधिकारी हैं जिसकी जांच में लीपा पोती की जा चुकी है और पांच दिन पूर्व इंटर की परीक्षा देकर निकली छात्रा गायब जिसका स्कूली ड्रेस झाड़ियों में मिला उस बालिका का आज तक पता प्रसासन नही लगा पाया जिसको लेकर आम जनमानस में रोष ब्याप्त है।
अभी हाल में ही शहर के युवा दीपक अवस्थी की हत्या कर लाश फ्लाईओवर मे फेका मीला जिसमे मृतक के पिता हत्या का आरोप लगा रहे है इस बाबत उन्होंने लिखित तहरीर भी दिया फिर भी मुकदमा पंजीकृत नही किया गया पुलिस द्वारा जांच से बचने व क्राइम रिपोर्ट के बढ़ने से बचने के लिए दुर्घटना करार दिया है जो कि आम जनमानस को पच नही रहा है उसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज का पुलिस को जांच तो करना ही चाहिए वही दूसरी ओर अस्पताल में महिला की इलाज के नाम पर हत्या, दो दिन पुर्व अधिवक्ता पुत्र की मारपीट के दौरान मौत यह साबित करता है कि अपराधियों में पुलिस प्रसासन का कोई खौफ नही है और घटित घटनाओ का जाँच करने से भी पुलिस किनारा कस रही है क्यों कि कोरोना काल के दौरान स्वास्थ विभाग से ऑनलाइन के करोणों रुपये गायब हुए, नगर पालिका से खसरा गायब हुआ आज तक किसी भी घटना का कोई खुलासा न होना चर्चा का विषय है जिससे आम जनमानस में आक्रोश है पुलिस सिर्फ और सिर्फ वसूली में लगी है परिवहन के नाम पर डंडा मार वसूली की जा रही किसी भी गाड़ी की फोटो खींच कर उसपर जुर्माना लगा दिया जा रहा आम जनमानस चारो तरफ से इस सरकार में अपने आप को ठगा महसूस कर रहा अगर जल्द से जल्द आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाते हुए उन सब का खुलासा नहीं किया गया हम सब बडे जनांदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रसासन की होगी।