Loading

सोनभद्र कार्यालय

घोरावल (सोनभद्र)। उच्च न्यायालय प्रयागराज के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर में पहुंच दर्शन पूजन किया। इस दौरान शिवद्वार मंदिर में मुख्य पुजारी सुरेश गिरी एवं पुजारी अजय गिरी ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को सविधि पूजन अर्चन कराते हुए दिव्य दर्शन कराया। इस अवसर मंदिर कमेटी की ओर से मुख्य पुजारी सुरेश गिरी ने उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में श्री उमामहेश्वर की प्रतिमा भेंट की। यहां दर्शन पूजन के बाद सपरिवार मुक्खा फाल के ऐतिहासिक जलप्रपात को भी देखने गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसपी अमरेंद्र प्रल्हाद सिंह, एडीजे, एसडीएम सुशील यादव,सीओ संजय वर्मा, प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह इत्यादि अधिकारी भी मौजूद रहे।