सोनभद्र कार्यालय
चमक गरज के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
सोनभद्र। सोनांचल में चमक गरज के साथ हुए बारिश और बिजली गिरने से मौत का क्रम जारी है। रविवार को जिले में जगह-जगह गरज चमक के साथ हुई बारिश के समय गिरी आकाशीय बिजली ने तीन की जान ले ली और तीन गंभीर रूप से झुलस गए। नजदीकी अस्पतालों में उनका उपचार किया जा रहा है । पहली घटना कोन थाना क्षेत्र के कुडवा ग्राम पंचायत की है। जहां एक महिला की मौत के बाद दसवीं का कार्यक्रम था जिसमें लोग दाढ़ी बाल बनवाने में लगे हुए थे। बताते हैं कि शाम 4:00 बजे के करीब अचानक से शुरू हुई बरसात से बचने के लिए लोग इधर-उधर छुपने की जगह खोजने लगे। कृष्णा यादव (55) , शिवकुमार यादव (45), सुरेश यादव (50) और सुरेश कुशवाहा (48) नीम के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली गिरी और चारों को चपेट में ले लिया। गांव के लोग आनन-फानन में चारों को लेकर विंढमगंज पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सक ने कृष्णा यादव और शिव कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया। वही सुरेश यादव , सुरेश कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दूसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र की है। करहिया निवासी रामप्रसाद (18) बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव में अपने मामा के यहां आया हुआ था। दोपहर 2:30 बजे करीब पास के कुएं पर रामप्रसाद और उसका ममेरा भाई बुद्धिनारायण नहा रहे थे। तभी गिरी बिजली की चपेट में आकर दोनों झुलस गए। इससे रामप्रसाद की मौत हो गई। बुद्धिनारायण को गंभीर हालत में बभनी पीएचसी ले जाया गया, जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था।