सोनभद्र-: मेडिकल टीम व छात्र छात्रों द्वारासलखन वृध्दाश्रम में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 सोनभद्र-: मेडिकल टीम व छात्र छात्रों द्वारासलखन वृध्दाश्रम में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 324 total views

अर्पित दुबे/केकराही

● क्रिसमस पर वृद्धाश्रम सलखन में ८३ लोगों का किया गया जांच

सोनभद्र। स्थानिय क्षेत्र में शानिवार को क्रिसमस के अवसर पर ओम प्रकाश पांडेय चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ओम प्रकाश पांडेय कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज के मेडिकल टीम व छात्र छात्रों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व उपचार शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम सलखन सोनभद्र में किया गया। इस शिविर में लगभग 83 से अधिक व्यक्तियों का जाँच किया गया| जिसमे वजन, तापमान, पल्स, बी.पी., शुगर, ब्लड ग्रुप, मलेरिया, टाइफाइड, HB%, BTCT, ESR, BILIRUBIN, SO2 सहित तमाम परिक्षण किये गए | साथ ही साथ डॉ. आर. के. द्विवेदी और डॉ. आर. डी. चतुर्वेदी द्वारा मरीजो को देखा गया और दवाओं का भी मुफ्त वितरण किया गया। जनजागरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता किया गया | निःशुल्क परिक्षण एवं दवा वितरण में कॉलेज के CMS&ED, DMLT, नर्सिंग कोर्स के छात्र/छात्रायें सम्मलित रहे तथा इस अवसर पर डायरेक्टर ओम प्रकाश पाण्डेय जी ने कहा कि ठंड मौसम में वृध्दों की शारीरिक समस्याएं बहुत बढ़ जाती है जैसे जोड़ो के दर्द, भूख न लगना, नींद न आना जैसी तमाम दिक्कते रहती है यह ट्रस्ट व विद्यालय आज सिर्फ आप वृद्धो की स्वास्थ्य सेवा हेतु आया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर. के. द्विवेदी जी ने वृद्धो की इलाज करते हुए उनकी सेवा की और गावँ के बहुत से लोगो मे स्वास्थ्य के मह्त्व को समझाया और कोरोन जैसी महामारी से बचने के उपाय भी सुझये। मौके पे मौजुद लोगो को ब्लड के महत्व, खुन कि कमी, सूगर जैसी खतरनाक बिमारी और लगातर अपने स्वस्थ्य के उचित जानकारी रखने के महत्व को समझाया।

स्वास्थ्य परीक्षण में खून की कमी व शुगर की समस्या जैसी दिक्कतों का पता चला। जिससे तमाम लोगो मे जागरुकता फैली व लोगो ने मुफ्त स्वस्थ कैम्प का लाभ भी पाया।ओम प्रकाश पांडेय कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज के डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश पाण्डेय, डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय, प्रबंधक सिद्धार्थ पाण्डेय, प्रधानाचार्य श्री आर.के.द्विवेदी, विशाल पाण्डेय,सौरभ मिश्रा( पाथोलॉजिस्ट) अन्नू मौर्या, डॉ. पंकज द्विवेदी, अनीता द्विवेदी, प्रीती उपाध्याय, डॉ. पुष्पा पटेल (फियोथेरेपिस्ट) , नेहा पाण्डेय,जवाहर लाल ( सेंटर इंचार्ज) सहित कॉलेज एवं सेण्टर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *