Loading

गुरुजी अपने जन्मदिन पर रासपहरी रामलीला पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

म्योरपुर (संवाददाता राजा राम)

सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम रासपहरी में इन दिनों चल रहे रामलीला मंचन का कार्यक्रम में स्थानीय म्योर पुर से चलकर आए जितेंद्र कुमार गुरुजी अपने साथियों के साथ रामलीला मंच पर पधारे वहीं मंच पर आए गुरु जी को रामलीला समिति के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति ने स्वागत किया तत्पश्चात जितेंद्र कुमार गुरु जी ने रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी को अपने तरफ से एवं अपने जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी को अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं उन्होंने बताया कि इस समय रामलीला मंचन का जो कार्यक्रम चल रहा है व हमारे हिंदुत्व का एक बहुत बड़ा हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है हिंदू धर्म हमारा आगे बढ़ रहा है धर्म हमारा वही है जो अपने माता-पिता व बड़ों का सम्मान करें तथा हमारे हिंदुत्व का यही पहचान है। गुरुजी ने रामलीला मंचन का कार्यक्रम अपने साथियों के साथ देखा और आरती समेत ढोलक वादक, हारमोनियम वादक, मंत्थरा व केकई के पाठ पर तथा व्यास को पुरस्करित किया।

गुरु जी ने ₹1100 का सहयोग राशि भी प्रदान किया इनके कर्तव्यों को देखते हुए रामलीला समिति रासपहरी के लोगों ने काफी खुशी जाहिर की वही रामलीला समिति के पदाधिकारी व पात्र गण तथा दर्शक जनता मौजूद रहें।