Loading

मुकेश सोनी/म्योरपुर

म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के किरवानी गांव के जंगल में रविवार को बैल चराने गए अब्दुल गफूर (75 वर्ष) पुत्र स्व० शेर मुहम्मद व रामभरोष (70वर्ष)पुत्र अज्ञात निवासीगण किरवानी पर भौरो के झुंड ने हमला कर दिया।हमले में दोनों वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने दोनों घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० डीके चतुर्वेदी दोनों घायलों का इलाज शुरु कर दिया लेकिन इलाज के दौरान अब्दुल गफूर की मौत हो गई।वहीं दूसरे घायल वृद्ध की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वही मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घटना की सूचना म्योरपुर थाने को दे दी गई थी।