राजाराम/म्योरपुर
म्योरपुर(सोनभद्र)। रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर नघिरा मोड़ के पास शनिवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब खड़ी टैंपू में पीछे से बस ने धक्का मार दिया जिससे टेंपो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं खड़ी महिला को बस में रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि स्वास्थ्य भिजवा दिया जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के नधिया मोड़ के पास रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर शनिवार को बस ने महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए अंबिकापुर से रेणुकूट की तरफ जा रही बस ने नधिरा मोड़ पर खड़ी टैंपू में टक्कर मार दिया जिससे टेंपो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं पास में खड़ी 40 वर्षीय महिला लोलोमनी पत्नी राम जी को बस ने रौंद दिया।
जिससे मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया अन्य रामजी 45 वर्ष निवासी सांवरा,राम लल्लू 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय द्वारिका, लाल चंद 45 वर्ष पुत्र कुबेर, बाबूराम 62 वर्ष पुत्र राम चरित्र, रामेश्वर 40 वर्ष पुत्र बैजनाथ निवासी गण नाधिरा, वर्षीय प्रमिला 30 वर्ष पत्नी परमेश्वर घायल हो गए सभी घायलों को म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक ऊपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया गंभीर रूप से घायल परमेश्वर पुत्र बैजनाथ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया सभी लोग म्योरपुर बाजार करने जा रहे थे घायलों को रास्ते में गुजर रहे मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भर्ती कराया सूचना पर थाना बभनी सुरेश चंद्र द्विवेदी व उपनिरीक्षक मेराज खान मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।