Loading

म्योरपुर/ राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परनी निवासी को सर्पदंस से अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामशुभग 53 वर्ष पुत्र स्वo जयपत सोमवार को अपने खेत में निराई गुड़ाई कर रहा था कि अचानक किसी विषैले जंतु ने काट दिया हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी म्योर पुर लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया जिला हॉस्पिटल जाने के बाद वहां से भी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया जहां परिवार के लोग इलाज हेतु बी एच यू के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में भी मौत हो गई। थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि घटना के बाद मृतका की पत्नी किसमतिया देवी ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर म्योरपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए दूधी भिजवा दी।