सोनभद्र-: म्योरपुर के स्थानिय खेल मैदान पर सांसद ने जन चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्या

 सोनभद्र-: म्योरपुर के स्थानिय खेल मैदान पर सांसद ने जन चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्या

 261 total views

राजाराम /म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर पुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत म्योरपुर स्थानीय खेल मैदान पर रविवार को 1:00 बजे सांसद ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी सर्वप्रथम सांसद द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर महान संत रविदास और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया पूर्व निर्धारित जन चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र की समस्या को आकृष्ट कराते हुए अपना दल कार्यकर्ता लाल बाबू भारती ने कहा कि म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत करीब 10 से 12 पावर प्लांट हैं बावजूद यहां का मूल निवासी नौकरी से वंचित है पावर कंपनियों के चीनियों से निकलने वाली धुआं से बीमारी हो रहा है पर एक कंपनी यहां के लोगों को रोजगार नहीं दे रही है सिर्फ बाहरी लोगों को नौकरी व रोजगार दिया जा रहा है कंपनियां स्थानीय युवाओं को 60से 40 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराएं यह का मूल निवासी कंपनियों से निकलने वाले प्रदूषण की मार को झेल रहा है तथा नई नई बीमारियों का शिकार हो रहा है कुंडाडीह प्रधान राम सुधारे ने सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रिहंद बांध से विस्थापित ग्रामीण जिन्हें सरकार गवर्नमेंट ग्रांट के जमीन पर बसाया था आज 60 साल हो जाने के बावजूद ग्रामीणों को अपने जमीन पर आज तक भौमिक अधिकार नहीं मिल सका उन्हें भूमि का अधिकार दिलाया जाए सरदार लोहा सिंह ने सांसद का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण के दौरान चौड़ी हो रही रोड को अगर पटरी बनाकर ही छोड़ दिया जाए तो स्थानीय लोगों का रोजी-रोटी नहीं बंद होगा कहा कि अगर पटरी के अलावा नाली का निर्माण होता है तो दर्जनों की संख्या में दुकानदार रोड पर आ जाएंगे।

वहीं वक्ताओं की समस्या को सुनने के बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि गवर्नमेंट ग्रांट जमीन का भौमिक अधिकार दिलाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के पास स्वयं ज्ञापन सौंपकर इसका हल निकाल लूंगा अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका चौकीदार हूं आपकी समस्या सुनने आया हूं उन्होंने कहा कि इन पावर कंपनियों से पर्यावरण दूषित हो रहा है यह कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रही है इनके लिए मैं भारत सरकार को पत्र लिखूंगा हर घर जल योजना में प्रयोग होने वाले रिहंद जलाशय का पानी अगर इस कंपनी से द्वारा दूषित होता है तो इन कंपनियों के गेट पर जा कर उन्हें बंद कराने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि असली भगवान जनता होती है हम तो आपके सेवक हैं देश के प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था वह काम आज पूरा हो रहा है आपकी बात को पूरी गंभीरता से साथ मोदी जी के सामने रखकर समाधान करा आऊंगा। सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कनहर परियोजना झिलों में लग रहा पावर पंप जिससे स्थानीय ग्रामीणों को हर घर पानी दिलाने का कार्य कर रहा हूं । बड़े प्रोजेक्ट लगाकर काम हो रहा है सड़क का जाल बिछाया गया है अस्पताल व स्कूल खोलने का काम हो रहा है ।आगे कहा कि हमें पैसा पर कोई खरीद नहीं सकता है। कमीशन खोर सचेत हो जाएं मूलनिवासी भटक रहा है सदन में इसकी समस्या को गंभीरता से उठा लूंगा। तथा समाधान करूंगा पावर कंपनियों को सचेत करते हुए कहा कि रिहंद जलाशय की पानी को जहरीला हो रही है जहर मिला ना बंद कर दो नहीं तो भागने में देर नहीं लगेगा स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिलता है इसे भी सदन में ग्रामीणों का आवाज उठाया जाएगा सभी जाति के लोगों के साथ न्याय दिलाना हमारा परम कर्तव्य मंच का संचालन सरदार लोहा सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ग्राम सुधार और मंच का संचालन रणजीत उर्फ लोहा सिंह ने किया बता दें कि जन चौपाल का कार्यक्रम हेतु प्रसार लाउडस्पीकर द्वारा लालबाबू भारती द्वारा अथक परिश्रम किया गया था इस दौरान ग्राम प्रधान राम सुधारे ग्राम प्रधान खुदुस होरीलाल पूर्व प्रधान कन्हैयालाल गुप्ता, आसीन अली उर्फ डब्लू, अशरफ अली, संपत, श्री रामशुभग, अनंत यादव, धीरज, श्यामपति ,मुन्नी देवी, कृष्ण कुमार मेहता, भोला कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *