म्योरपुर /राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र के इन दिनों में पेट्रोल ना मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। वही मोटर वाहन स्वामियों में काफी निराशाजनक देखने को मिला। मोटर वाहन स्वामियों का कहना है कि म्योरपुर क्षेत्र में कई टंकियां हैं इसके बावजूद भी आज दो दिन हो गए मोटर वाहनों को तेल नहीं मिल पा रहा है पेट्रोल टंकी पर जाने के बाद पता चला कि पेट्रोल है ही नहीं तो कहां से दे। इस तरह से जवाब कई पेट्रोल टंकियों के कर्मचारियों द्वारा पाया गया इसी तरह जब पेट्रोल है ही नहीं तो इतना पेट्रोल टंकी म्योरपुर क्षेत्र में क्यों लगाया गया है जबकि म्योरपुर की करीबी में रासपहरी प्रथम पेट्रोल टंकी, रासपहरी द्वितीय पेट्रोल टंकी, कुंडाडीह पेट्रोल टंकी, पतेरी टोला पेट्रोल टंकी, देवरी (कठबनवा) पेट्रोल टंकी आदि टंकियां हैं इसके बावजूद क्षेत्र में पेट्रोल की हाहाकार मचा हुआ है वही क्षेत्र के लोगों का कहना है उच्च अधिकारियों द्वारा आदेशित कर तत्काल क्षेत्र में पेट्रोल मुहैया कराए जाने की मांग किये हैं।