म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र में चल रहे रामलीला कार्यक्रम का आज अंतिम था जिसमें क्षेत्र के कई जगहों पर श्री रामलीला का मंचन खेला गया जो कि आज दशहरे का दिन था जिसमें आज के दिन श्री रामचंद्र जी ने रावण का वध किया था तथा रावण का भाई विभीषण ने रावण के बारे में बता दिया रावण बहुत बड़ा अत्याचारी था जिससे रावण अपने भाई विभीषण को लात से मार कर अपने राज्य से निकाल दिया था इसके बाद विभीषण ने श्री रामचंद्र के चरणों में जा पड़े और श्री रामचंद्र जी ने अपने साथ विभीषण को रख लिया और विभीषण ने ही बताया कि रावण के नाभि में अमृत है जब वहां पर तीर मरेंगे तभी रावण मरेगा नहीं तो ऐसे नहीं मरेगा। और श्री रामचंद्र जी ने वैसा ही किया जिससे रावण के नाभि पर तीर मारा और रावण की मृत्यु हो गयी।
वही रावण जलकर राख हो गया इससे सिद्ध यह होता है कि किसी को अत्याचारी नहीं बनना चाहिए अगर वह अत्याचार करेगा तो उसका एक दिन अंत जरूर है इसलिए मनुष्य को सत्य व सही रास्ते पर चलना चाहिए किसी भी बात का घमंड नहीं करना चाहिए जहां पर असत्य की हार और सत्य की विजय होती है। वही रामलीला समिति के पत्र व पदाधिकारीगण, स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहे तथा काफी संख्या में दर्शक ग्रामीण मौजूद रहें।