Loading

म्योरपुर/ संवाददाता राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चगा में शुक्रवार को मामूली विवाद लेकर एक अधेड़ की लाठी से पीट कर हत्या कर दी तथा मृतका के पुत्र के आधार पर म्योरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह शुक्रवार को लगभग छ: बजे चागा गांव निवासी मानसाय 50 वर्ष पुत्र रामसुंदर ने दिलीप 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनमोहन निवासी चगा दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया जिसमें मामूली विवाद होने की वजह से विवाद बढ़ता चला गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष दूसरे पक्ष को लाठी से पीठ पर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे आनन-फानन में म्योरपुर सीएचसी लाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दिलीप 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनमोहन की मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी हेमंत सिंह तथा लिलासी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार यादव ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु दूध्धी भेजवा दिया।पुत्र राम प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है वही लोगों ने बताया कि आरोपी मुक बधिर है तथा मृतका की दिमागी हालत ठीक नहीं था इससे पहले भी विवाद दोनों में होता रहता था।