सोनभद्र-: म्योरपुर क्षेत्र के कई स्थानो पर फहराया गया तिरंगा

 सोनभद्र-: म्योरपुर क्षेत्र के कई स्थानो पर फहराया गया तिरंगा

 177 total views

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय रासपहरी, प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर प्राथमिक विद्यालय कुंडाडीह प्राथमिक विद्यालय खैराही एवं इसी तरह से इंग्लिश मीडियम स्कूल पॉर्न स्टार, इंग्लिश मीडियम स्कूल वेथेल कुंडाडीह एवं शुभ गामिनी विद्यालय ग्राम खैराही में फहराया गया तिरंगा झंडा जो देखने में भारतीय सुशोभित की तरह दिखाई दिया इस तरह से कई विद्यालयों में नाटक भाषण एवं संविधान के विषय में भी परिचारी किया गया एवं आने वाले समय में बच्चों का साहस बढ़ाते हुए अपने देश की रक्षा एवं कर्तव्यों का पालन का आह्वान किया गया स्कूलों में से एक स्कूल अशोक दामिनी विद्यालय है जोकि गरीब से गरीब तबके के लोग एवं सर्व समाज के लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां से 20 सालों से बच्चों का पदोन्नति देखने को मिला जिससे बच्चे आगे बढ़ते चले जा रहे हैं वही श्री राम विचार गौतम ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी है जो ग्रहण करता है वह दहाड़ता है। जिस तरह से हमारे कितने वीर शहीदों चंद्र शेखर आजाद भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस लाला लाजपत राय झांसी की रानी झलकारी बाई आदि ने आजादी के लिए अपनी जान गवा दी और तब तक लड़ते रहे जब तक की हमारा देश आजाद न हो जाए। लड़ते-लड़ते इसी तरह से 19 19 में जलियांवाला कांड जहां पर जनरल डायर ने गोली चलवाया और वहां खून की नदियां बही इसके बावजूद भी हमारे वीर शहीदों ने अपने कर्तव्य को नहीं छोड़ा और अंत में आजादी लेकर ही रहे जो मेरा भारत देश मे 26 जनवरी 1950 को हमारा भारतीय संविधान लागू हुआ और हमारा गणतंत्र राज बन गया जो हमारा देश आज आजाद है जिससे हम संविधान के तहत अपने कर्तव्यो का पालन कर रहे हैं जिससे हम स्वतंत्र हैं। क्षेत्र में म्योरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय के अगल-बगल के लोग एवं संतोष ग्रामीण व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *