म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र में बड़े सौहार्द के साथ मनाया गया होली वही खास होली माने तो ग्राम रासपहरी में बड़े धूमधाम से उल्लास के साथ मनाया गया जहां पर होलिका जलाकर रात भर गाना बजाना वही सुबह होने पर गांव के लोग इकट्ठा होकर जहां पर होलिका जलाया वहां इकट्ठा होकर सभी शांति पूर्ण रूप से होली खेलने का आह्वान ग्राम प्रधान पति रामदयाल ने किया एवं उन्होंने कहा कि साल भर का त्यौहार है सभी लोग बड़े प्यार व उल्लास के साथ मिलकर साथ में होली खेले। कोई किसी को गलत तरीके और गलत स्वभाव से पेश न आए जिससे हमारे तन मन में ठेस पहुंचे इसलिए आप सभी लोग खुशी से होली बनाएं इसका आह्वान करते हुए होली का शुरुआत होलिका जलाए हुए धूर को लोगों को लगाकर किया गया। इसी तरह से यहां के लोग ग्राम प्रधान और ग्राम बईगा के कथानुसार ही होली खेलते हैं जो ग्रामवासी नियमानुसार रंगों विरंगों में ग्राम रसपहरी के लोग गुलाल से सराबोर हो होकर खेलने लगतें हैं वही कल होली शाम तक खेला गया।