Loading

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत इनदिनों बिजली कटौती जारी हो गई है जिससे क्षेत्र में रह रहे लोगों को इस गर्मी की वजह से जिना मुश्किल हो गया है । दिन में तो दिन में ही रात में ही बिजली एक घंटा दो घंटा के लिए कट जा रही है। जिससे लोग गर्मी के उमस से काफी क्षेत्रके लोग परेशान हैं। वही फोन पर जेई से बात करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चार सब स्टेशन बने हैं जिसमें काफी लोड है इसके वजह से लाइट कट कट करके दी जा रही है और उन्होंने यह भी कहा कि बिजली ओवरलोड हो जा रही हैं इसलिए कट कट के लाइट दिया जा रहा है इस संबंध में क्षेत्र के लोगों ने गर्मी को बढ़ते हुए उमस को देखते हुए उच्च अधिकारियों से लाइट सुधार कर गर्मी के मौसम में सुचारू रूप से बिजली दिया जाए जिससे क्षेत्र में लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।